उग्रतारा महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार को बधाई

उग्रतारा महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार को बधाईपटना. सहरसा जिला के महिषी में चौथी बार श्री उग्रतारा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए श्री उग्रतारा न्यास बोर्ड ने सरकार को बधाई दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2012 में श्री उग्रतारा महोत्सव की शुरुआत की थी. बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्रा, सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:03 PM

उग्रतारा महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार को बधाईपटना. सहरसा जिला के महिषी में चौथी बार श्री उग्रतारा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए श्री उग्रतारा न्यास बोर्ड ने सरकार को बधाई दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2012 में श्री उग्रतारा महोत्सव की शुरुआत की थी. बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्रा, सचिव नारायण चौधरी व सदस्य वाचस्पति झा ने कहा कि तीन दिवसीय श्री उग्रतारा माहोत्सव से जन मानस में खुशी की लहर है. पूरे कोसी क्षेत्र में नयी जन चेतना, बौद्धिक स्फूर्ति आयी है. युवाओं में विरासत के प्रति सजगता बढ़ी है. महोत्सव से पिछड़े इलाके में पर्यटन उद्योग के विकास की गति तेज होने के साथ विकास की नयी संभावनाओं को बल मिला है. महोत्सव के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार से राज्य के बाहर बिहार की विद्वता की धाक जमी है.