शहर में बनेगा पार्क, लगेगी स्ट्रीट लाइट

शहर में बनेगा पार्क, लगेगी स्ट्रीट लाइट छाड़ी नदी के दोनों पटरियों पर बनेंगे शौचालय व सड़क मोबाइल टावर कंपनियों को जमा करना होगा निबंधन शुल्क यात्री सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड शहर में गठित की गयी वेंडिंग कमेटी संवाददाता, गोपालगंजअब शहर में पार्क बनेगा. स्ट्रीट लाइट भी लगायी जायेगी. शहर के विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:00 PM

शहर में बनेगा पार्क, लगेगी स्ट्रीट लाइट छाड़ी नदी के दोनों पटरियों पर बनेंगे शौचालय व सड़क मोबाइल टावर कंपनियों को जमा करना होगा निबंधन शुल्क यात्री सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड शहर में गठित की गयी वेंडिंग कमेटी संवाददाता, गोपालगंजअब शहर में पार्क बनेगा. स्ट्रीट लाइट भी लगायी जायेगी. शहर के विकास के लिए नगर पर्षद, डूडा एवं शहरी विकास अभिकरण के द्वारा विकास का खाका तैयार कर लिया गया है. नगर विकास एवं आवास विकास के कार्यों की समीक्षा की गयी में यह बात उभर कर सामने आयी है. डीएम राहुल कुमार द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए योजनाओं का चयन किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. नगर पर्षद को स्थायी परिसंपत्ति सृजन करने से संबंधित योजनाओं के चयन पर विशेष जोर दिया गया है. शहर के विकास के लिए कार्यपालक अभियंता डूडा द्वारा छाड़ी नदी के दोनों किनारों पर पथ शौचालय आदि निर्मित कर बागबानी लगाये जाने और स्ट्रीट लाइट लगा कर शहर को विकसित करने का सुझाव दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर 15 जनवरी तक कार्ययोजना तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, मोबाइल टावर कंपनियों को नोटिस देकर अविलंब निबंधन शुल्क जमा करने का निर्देश दिया गया. शहर के बस स्टैंडों में यात्री सुविधाओं को ध्यान में रख कर विकसित किये जाने का निर्देश दिया गया. बस स्टैंड में मॉडल बिल्डिंग, शौचालय आदि का निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया गया. वहीं नगर पंचायत में पार्किंग एरिया चिह्नित करने को लेकर वेंडिंग कमेटी गठित करने तथा फुटपाथ विक्रेताओं के लिए स्थान चिह्नित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है.