तो 31 के बाद डब्बा बन जायेगा आपका टेलीविजन

गोपालगंज : अगर 31 दिसंबर तक अाप सेटअप बाक्स नहीं लगवाये, तो आपका टीवी डब्बा बन जायेगा. इसके बाद आपके टीवी पर एक भी चैनल नहीं आयेगा. शहर में 56 सौ से ज्यादा केबल कनेक्शनधारी हैं. हालांकि, विभाग के अनुसार 2428 से ज्यादा लोगें ने सेटअप बाॅक्स लगावा लिया है. मनोरंजन कर निरीक्षक ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:35 AM

गोपालगंज : अगर 31 दिसंबर तक अाप सेटअप बाक्स नहीं लगवाये, तो आपका टीवी डब्बा बन जायेगा. इसके बाद आपके टीवी पर एक भी चैनल नहीं आयेगा. शहर में 56 सौ से ज्यादा केबल कनेक्शनधारी हैं. हालांकि, विभाग के अनुसार 2428 से ज्यादा लोगें ने सेटअप बाॅक्स लगावा लिया है. मनोरंजन कर निरीक्षक ने बताया कि गोपालगंज में डेन विजन सेवा प्रदाता एजेंसियां है. बाॅक्स लगवाने के लिए उपभोक्ता अपने केबल ऑपरेटर से संपर्क कर सकते हैं.

बाॅक्स के लिए खर्च करने होंगे 1200 रुपये : उपभोक्ताओ को सेटअप बाॅक्स लगवाने के लिए 1200 रुपये शुल्क देना होगा. केबल ऑपरेटर 100 रुपये इंस्टाल करने का शुल्क लेगा. ऐसे में बाॅक्स लगवाने के लिए आपको 1300 रुपये खर्च करने होंगे.

अच्छी हो जायेगी पिक्चर क्वालिटी : वर्तमान में केबल के माध्यम से एलालॉग सिस्टम से पिक्चर या साउंड आता है, लेकिन बाॅक्स लग जाने के बाद एनालॉग सिस्टम बंद हो जायेगा और पिक्चर और साउंड की क्वालिटी बेहतर हो जायेगी.

एक कनेक्शन पर चलेगा एक ही टीवी : सेटअप बाक्स लग जाने से एक घर में एक कनेक्शन पर सिर्फ एक ही टीवी चल सकेगा, जबकि केबल के माध्यम से अलग-अलग कमरों में एक कनेक्शन लग जाता है. अगले चरण यानी मार्च से उपभोक्ता डीटीएच की तरह पसंदीदा चैनल के हिसाब से पैकेज ले सकते हैं.