अगले साल 35 दिनों का अवकाश

अगले साल 35 दिनों का अवकाशसम्राट अशोक की जयंती पर पहली बार अलग से छुट्टी कैबिनेट की मंजूरी संवाददाता, पटनाराज्य सरकार के कार्यालयों में छुट्टियाें की संख्या अब दो दिन बढ़ गयी है. राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में सरकारी कार्यालयों के लिए 35 दिनों की छुट्टियां मंजूर की हैं. मंगलवार को राज्य कैबिनेट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 8:27 PM

अगले साल 35 दिनों का अवकाशसम्राट अशोक की जयंती पर पहली बार अलग से छुट्टी कैबिनेट की मंजूरी संवाददाता, पटनाराज्य सरकार के कार्यालयों में छुट्टियाें की संख्या अब दो दिन बढ़ गयी है. राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में सरकारी कार्यालयों के लिए 35 दिनों की छुट्टियां मंजूर की हैं. मंगलवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया. इसके अलावा अगले साल गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर भी छुट्टी मिलेगी. इस साल यह छुट्टी नहीं मिली थी. 2015 में राज्यकर्मियों को 33 दिन छुट्टियों का लाभ मिला था. इस बार दो दिनों का अधिक अवकाश होगा. 2016 में राज्य सरकार के कार्यालयों और राजस्व दंडाधिकारियों के कार्यालयों में 12 दिनों का सामान्य अवकाश , जिनमें रविवार को पड़नेवाले दो अवकाशों को छोड़ कर एनआइएक्ट के तहत कुल 15 अवकाश घोषित किये गये हैं. प्रतिबंधित अवकाशों में 21 छुट्टियां घोषित की गयी हैं. इस 21 दिनों की छुट्टियों में अधिकतम तीन अवकाश लिये जा सकते हैं.