कैसर के बयान पर पासवान दें जवाब : निहोरा

कैसर के बयान पर पासवान दें जवाब : निहोरासंवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसा यादव ने लोजपा सांसद महबूब अली कैसर के असहिष्णुता संबंधी बयान पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को जवाब देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एनडीए सांसद द्वारा देश में बढ़ रहे असहिष्णुता पर उठाये गये सवाल भले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:13 PM

कैसर के बयान पर पासवान दें जवाब : निहोरासंवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसा यादव ने लोजपा सांसद महबूब अली कैसर के असहिष्णुता संबंधी बयान पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को जवाब देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एनडीए सांसद द्वारा देश में बढ़ रहे असहिष्णुता पर उठाये गये सवाल भले ही भाजपा को नागवार लगे पर सच्चाई वही है जो कैसर कह रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि देश में कई महीनों से इस तरह के सवाल उठ रहे है पर इसके तह में जाने के बजाय भाजपा व्यक्तिगत टिपण्णी कर उसे दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि दबाने से समस्या का समाधान नहीं हो जाता, बल्कि ऐसी भावनाओं को और मजबूती मिलती है. सरकार की संवैधानिक जिम्मेवारी भी बनती है कि देश का कोई वर्ग, धर्म और समुदाय उनके सरकार और दल के नेताआें के व्यवहार से आहत न हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मसले को छोटा नहीं समझना चाहिये. यदि घाव भकंदर हो जायगा तो संभालते नहीं संभलेगा. अभी भी समय है इस पर पहल करने का.