नर्मिाणधीन वद्यिालय भवन का पटना के जेइ ने की जांच
निर्माणधीन विद्यालय भवन का पटना के जेइ ने की जांचफोटो नं-20 स्कूल के निर्माणाधीन भवन की जांच करते जेइ.संवाददाता/उचकागांवस्थानीय प्रखंड के इंटर कॉलेज, साखे रामदास के निर्माणाधीन भवन की जांच पटना से आये जेइ नसीफ अहमद ने की. जांच के क्रम में घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण को बारीकी से जांच की. आधारभूत संरचना […]
निर्माणधीन विद्यालय भवन का पटना के जेइ ने की जांचफोटो नं-20 स्कूल के निर्माणाधीन भवन की जांच करते जेइ.संवाददाता/उचकागांवस्थानीय प्रखंड के इंटर कॉलेज, साखे रामदास के निर्माणाधीन भवन की जांच पटना से आये जेइ नसीफ अहमद ने की. जांच के क्रम में घटिया सामग्री से हो रहे निर्माण को बारीकी से जांच की. आधारभूत संरचना शिक्षा विभाग के पेटी कांट्रैक्टर रौनक कंस्ट्रक्शन, पटना द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा था. निर्माण के दौरान गत दिनों भवन की निर्माणाधीन सीढी ढह गयी थी, जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे. गुरुवार को जांच कर रहे जेइ से उपस्थित ग्रामीणों ने बिल्डिंग को लेकर सारी समस्याओं से अवगत कराया तथा ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण में मनमानी को लेकर कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में जेइ से ग्रामीण राजू यादव, संतोष कुमार, राज कुमार आदि ने घटिया निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की. जेइ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत तथा भवन की जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जायेगी. जल्द ही मानक के अनुसार भवन निर्माण कार्य शुरू होगा.
