साउथ बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार पर 966 करोड़ होंगे खर्च
साउथ बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार पर 966 करोड़ होंगे खर्चन्यूज इन नंबर्ससाउथ बिहार के 16 जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार पर 966 करोड़ 54 लाख खर्च होगा. इन जिले में स्पेशल प्लान के तहत काम होना है. बीआरजीएफ की राशि से इन जिले में पावर सब स्टेशन का निर्माण, ट्रांसफॉर्मर बदलने […]
साउथ बिहार में बिजली आपूर्ति में सुधार पर 966 करोड़ होंगे खर्चन्यूज इन नंबर्ससाउथ बिहार के 16 जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार पर 966 करोड़ 54 लाख खर्च होगा. इन जिले में स्पेशल प्लान के तहत काम होना है. बीआरजीएफ की राशि से इन जिले में पावर सब स्टेशन का निर्माण, ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम होगा. इसके अलावा 33 केवी व 11 केवी के नयी लाइन लगाने के साथ जर्जर तार बदले जायेंगे. स्पेशल प्लान के तहत गया, मुंगेर, रोहतास में जिला नियंत्रण कक्ष सह मीटर जांच गृह निर्माण होगा. इस पर 9़ 67 करोड़ खर्च होगा. साउथ बिहार के 16 जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए होनेवाले काम के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी है. जिला®राशि(करोड़)अरवल®30़ 56औरंगाबाद®148़ 76गया®5़ 85जहानाबाद®68़ 89नालंदा®16़ 42नवादा®10़ 64भागलपुर®46़ 88बांका®4़ 81कैमूर®155़ 42रोहतास®12़ 42भोजपुर®13़ 46बक्सर®106़ 68मुंगेर®103़ 79जमुई®96़ 01शेखपुरा®65़ 06लखीसराय®80़ 91
