ऑपरेशन के बाद महिला की बिगड़ी हालत
ऑपरेशन के बाद महिला की बिगड़ी हालत बरौली पीएचसी से सदर अस्पताल में किया गया रेफर बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद आयी थी महिला डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर महिला को बचाया फोटो न. 11 सदर अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष में महिला को लेकर जाते परिजन संवाददाता, बरौली परिवार नियोजन के तहत बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य […]
ऑपरेशन के बाद महिला की बिगड़ी हालत बरौली पीएचसी से सदर अस्पताल में किया गया रेफर बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद आयी थी महिला डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर महिला को बचाया फोटो न. 11 सदर अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष में महिला को लेकर जाते परिजन संवाददाता, बरौली परिवार नियोजन के तहत बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन कराने के बाद एक महिला की हालत अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बरौली थाने के सलोना गांव के मुन्ना हजाम की पत्नी हीरामती देवी को पिछले शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरौली में भरती कराया गया था. बंध्याकरण के बाद महिला को एक सप्ताह बाद टांके काटने के लिए बुलाया गया था. शनिवार की शाम परिजन महिला को लेकर अस्पताल गये, जहां चिकित्सक द्वारा टांके काटने के बाद महिला की स्थिति बिगड़ गयी. शरीर से अधिक खून गिरने के कारण गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने के लिए तत्काल ब्लड की व्यवस्था करने को कहा. चिकित्सकों की टीम ने करीब आधे घंटे के ऑपरेशन के बाद महिला की जान बचायी. महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार के साथ चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया. परिजन अस्पताल के चिकित्सक पर बेहतर तरीके से इलाज नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे. वहीं, चिकित्सक का कहना था कि टांके काटने के बाद साइकिल से महिला को उसका पति लेकर घर गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी थी.
