मछली के विवाद में सविता की उजड़ गयी दुनिया

मछली के विवाद में सविता की उजड़ गयी दुनिया मां व मासूम बच्चों के चीत्कार से दहला गांवपरिजनों के उपर टूटा दुख का पहाड़, हैरत में ग्रामीणफोटो नं-3 एसंवाददाता,बैकुंठपुरवसहां गांव में पति की हत्या के बाद सविता की दुनिया ही उजड़ गयी. पत्नी बदहवास हो चुकी है. मृतक की माता सकलपाती देवी के चीत्कार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:45 PM

मछली के विवाद में सविता की उजड़ गयी दुनिया मां व मासूम बच्चों के चीत्कार से दहला गांवपरिजनों के उपर टूटा दुख का पहाड़, हैरत में ग्रामीणफोटो नं-3 एसंवाददाता,बैकुंठपुरवसहां गांव में पति की हत्या के बाद सविता की दुनिया ही उजड़ गयी. पत्नी बदहवास हो चुकी है. मृतक की माता सकलपाती देवी के चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा है. दरअसल पड़ोसी कन्हैया के घर आयी बरात में दुर्गा साह का पुत्र उमेश साह सहयोग कर रहा था. मछली को लेकर छोड़ी-सी बात पर चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी गयी. बेटा प्रत्युष (पांच वर्ष), प्रिंस (तीन वर्ष) व नेहाल (छह माह) को यह भी पता नहीं था कि उनके पिता अब दुनिया में नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद जब शव दरवाजे पर पहुंचा, तो मां बेटे की लाश देख कर दहाड़ मारने लगी. बच्चे अपने पिता को जगाने लगे. उनको लग रहा था कि उसके पिता सो गये हैं. यह दृश्य देख मौजूद लाेगों का कलेजा फट रहा था. पड़ोस के लोग बच्चों को ढांढ़स बंधा रहे थे. परिजनों के चीत्कार के आगे लोगों का भी हौसला पस्त हो जा रहा था. सांत्वना देने पूर्व विधायक देवदत राय के पुत्र आनंद शंकर अपने समर्थकों साथा पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.