बहूआयामी लाभ दिलायेगी शराब बंदी : साहू

बहूअायामी लाभ दिलायेगी शराब बंदी : साहू गोपालगंज. अगले वर्ष से शराब बंदी की घोषणा से विधिवेत्ताओं में हर्ष व्याप्त है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गयी शराब बंदी की घोषणा को सभी ने सराहा है. पूर्व पीपी (लोक अभियोजक) रामनाथ साहू ने कहा है कि शराब बंदी से समाज को बहूआयामी लाभ मिलेगा. घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

बहूअायामी लाभ दिलायेगी शराब बंदी : साहू गोपालगंज. अगले वर्ष से शराब बंदी की घोषणा से विधिवेत्ताओं में हर्ष व्याप्त है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गयी शराब बंदी की घोषणा को सभी ने सराहा है. पूर्व पीपी (लोक अभियोजक) रामनाथ साहू ने कहा है कि शराब बंदी से समाज को बहूआयामी लाभ मिलेगा. घरेलू हिंसा का मुख्य कारण शराब रही है. इस पर पाबंदी लगने से घरेलू हिंसा में कमी आयेगी. वहीं, अपराध तथा हिंसक झड़प कम होगी, जिससे न्यायालय पर मुकदमों का बोझ कम होगा. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में भी कमी आयेगी. रामनाथ साहू, वेद प्रकाश साहू सहित कई अधिवक्ताओं ने शराब बंदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.