इंटरमीडिएट काउंसेलिंग कल से, मार्गदर्शन के लिए प्रभात खबर को करें फोन
इंटरमीडिएट काउंसेलिंग कल से, मार्गदर्शन के लिए प्रभात खबर को करें फोन- टेली काउंसेलिंग के साथ एक्सपर्ट द्वारा तैयार मॉडल पेपर की भी मिलेगी सुविधा संवाददाता, पटनाबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा को अब ढाई महीने से कम समय रह गया हैं. करीब चौदह लाख छात्र तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कोर्स पूरा करने […]
इंटरमीडिएट काउंसेलिंग कल से, मार्गदर्शन के लिए प्रभात खबर को करें फोन- टेली काउंसेलिंग के साथ एक्सपर्ट द्वारा तैयार मॉडल पेपर की भी मिलेगी सुविधा संवाददाता, पटनाबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा को अब ढाई महीने से कम समय रह गया हैं. करीब चौदह लाख छात्र तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कोर्स पूरा करने के बाद रिवीजन शुरू होगा. आपकी पढ़ाई व तैयारी को अधिक मजबूती मिले, इसके लिए प्रभात खबर की ओर से छात्रों को एक्सपर्ट की सुविधा दी जायेगी. किसी प्रश्न में कन्फ्यूजन हो या किसी प्रश्न का सही जवाब नहीं आता है, तो इसमें एक्सपर्ट का गाइड काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इसको देखते हुए मंगलवार से प्रभात खबर की ओर से इंटरमीडिएट की टेली काउंसेलिंग शुरू की जा रही है. यह लगभग पूरे महीने चलेगा. इसके तहत प्रभात खबर कार्यालय में हर दिन किसी एक विषय के एक्सपर्ट माैजूद रहेंगे. इस बीच छात्र उस विषय से संबंधित अपना प्रश्न एक्सपर्ट से पूछ सकते हैं. टेली काउंसेलिंग के लिए प्रभात खबर कार्यालय में टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकेंगे. साइंस से शुरू होगा काउंसेलिंग इंटर के काउंसेलिंग की शुरुआत साइंस विषय से रखा गया है. साइंस के बाद आर्ट्स और अंत में कॉमर्स विषय को रखा गया है. हर दिन एक घंटे की काउंसेलिंग दिन के तीन बजे से चार बजे तक चलेगी. इस दौरान उस विषय से संबंधित दो एक्सपर्ट माैजूद प्रभात खबर कार्यालय में दो एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे. पहले दिन फिजिक्स (भौतिकी) विषय की काउंसेलिंग होगी. इसमें एक्सपर्ट के तौर पर बीडी कॉलेज के प्रो एके वर्मा और नारायण महाविद्यालय, गोरियामठ, छपरा मौजूद रहेंगे. एक से आठ दिसंबर तक साइंस, नौ से 22 दिसंबर तक आर्ट्स और 23 और 24 दिसंबर को कॉमर्स विषय की काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी. काउंसेलिंग के साथ मॉडल पेपर भी इस बार प्रभात खबर की तरफ पहली बार टेली काउंसेलिंग के साथ मॉडल पेपर की सुविधा साथ में दी जा रही है. मॉडल पेपर स्कूलों और कॉलेजों के एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया गया है. पहले दिन टेली काउंसेलिंग से एक्सपर्ट से छात्र मार्गदर्शन हो सकेंगे. इसके दूसरे दिन उसी विषय से संबंधित मॉडल पेपर भी छात्रों को अखबार के माध्यम से मिलेगा यानी एक विषय पर दो दिन का फायदा इस बार छात्रों को मिलेगा.
