रंगदारी के मामलों में कई प्राथमिकियां दर्ज
रंगदारी के मामलों में कई प्राथमिकियां दर्ज उचकागांव. स्थानीय थाने में अलग-अलग मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. पेंदुला गांव के अमरजीत भगत ने जबरन घर में घुस कर उनकी बेटी संजू देवी को हथियार के बल पर उठा ले […]
रंगदारी के मामलों में कई प्राथमिकियां दर्ज उचकागांव. स्थानीय थाने में अलग-अलग मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. पेंदुला गांव के अमरजीत भगत ने जबरन घर में घुस कर उनकी बेटी संजू देवी को हथियार के बल पर उठा ले जाने का प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से उसके घर पहुंचे तथा उसकी लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा ले गये. इस दौरान घर में घुस कर दो लाख रुपये के गहने और कपड़े भी ले गये. मामले में मनदेव तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है. वहीं, झीरवां गांव के गौतम सिंह ने अपनी पत्नी संजू देवी को जबरन उठा ले जाने तथा साथ में गहने एवं कपड़े भी उठा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ससुर सहित छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. इधर, बृंदावन मलाही टोला गांव के प्रदीप कुमार सिंह ने रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वह एक कंपनी में एजेंट का काम करता है. उसने गांव के ही एक व्यक्ति की जीवन बीमा पालिसी करायी थी, लेकिन उसके बाहर चले जाने के बाद कुछ लोगों द्वारा उससे रंगदारी मांगी जा रही है. मामले को लेकर विशाल कुमार सहित पांच को नामजद आरोपित बनाये गये हैं. इधर, मथौली खास गांव के नंदजी साह ने अपनी पत्नी तथा बेटी को जबरन हथियार के बल पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
