वेस्टइंडीज ने दौरे की पहली जीत दर्ज की
वेस्टइंडीज ने दौरे की पहली जीत दर्ज कीकोलंबो. ड्वेन ब्रावो के ऑलराउंड प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार की रात यहां श्रीलंका को 23 रनों से हरा कर दौरे की पहली जीत दर्ज करने के साथ ही दो मैचों की टी-20 सीरीज भी 1-1 से बराबर करायी. वेस्टइंडीज ने टॉस […]
वेस्टइंडीज ने दौरे की पहली जीत दर्ज कीकोलंबो. ड्वेन ब्रावो के ऑलराउंड प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार की रात यहां श्रीलंका को 23 रनों से हरा कर दौरे की पहली जीत दर्ज करने के साथ ही दो मैचों की टी-20 सीरीज भी 1-1 से बराबर करायी. वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 162 रन बनाये. उसकी तरफ से जॉनसन चार्ल्स (34), दिनेश रामदीन (34), ब्रावो (31), आंद्रे फ्लैचर (23 रन) और कप्तान डेरेन सैमी (नाबाद 12) दोहरे अंक में पहुंचे. श्रीलंका के लिए कप्तान लसिथ मालिंगा और मिलिंदा श्रीवर्धने ने दो-दो विकेट लिये. श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 20 ओवरों में 139 रन पर आउट हो गयी. तिलकरत्ने दिलशान ने 52 और शेहान जयसूर्या ने 30 रनों की पारियां खेली. श्रीलंका ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में आखिरी नौ विकेट 46 रन के अंदर गंवाये. ब्रावो ने 28 रन देकर चार और रवि रामपाल ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये. ब्रावो को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि दोनों मैचों में अर्धशतक जड़नेवाले दिलशान (56 और 52 रन) को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. इससेपहले वेस्टइंडीज वनडे और टेस्ट सीरीत दोनों में हार गया था, लेकिन वह अपने दौरे का अंत जीत के साथ करने में सफल रहा.
