जेवर की ठगी करनेवाली पुलिस के हवाले
जेवर की ठगी करनेवाली पुलिस के हवाले पकड़ी गयी महिला से पुलिस की टीम कर रही पूछताछ महिला ठग के गैंग में शामिल हैं कई अन्य महिलाएं शहर में महिलाओं को फंसा कर जेवर ठगने का करती कारोबार फोटो – 22गोपालगंज. ठगी की शिकार महिला ने महीनों मशक्कत के बाद गुरुवार को महिला ठग की […]
जेवर की ठगी करनेवाली पुलिस के हवाले पकड़ी गयी महिला से पुलिस की टीम कर रही पूछताछ महिला ठग के गैंग में शामिल हैं कई अन्य महिलाएं शहर में महिलाओं को फंसा कर जेवर ठगने का करती कारोबार फोटो – 22गोपालगंज. ठगी की शिकार महिला ने महीनों मशक्कत के बाद गुरुवार को महिला ठग की मौनिया चौक के पास पहचान की. उस महिला ने अकेले ही महिला ठग को दबोच लिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया. ठगी की शिकार महिला गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवा गांव की रहनेवाली अमरजीत की पत्नी मीना देवी है. उसने बताया कि 25 दिन पूर्व वह शहर में इलाज कराने आयी थी. कचहरी रोड होते हुए वह एक क्लिनीक जा रही थी, तभी तीन महिलाओं ने उसे किनारे बुलाया एवं लेकर कचहरी के पीछे चली गयी. वहां जाने के बाद तीनों महिलाओं ने कहा कि वे अपने घर से भाग कर आयी हैं तथा पैसा खत्म हो गया है. घर से भागते समय सोने की हंसिया लेकर आयी है. उसे बेचना है. कोई दुकानदार खरीदने को तैयार नहीं है. उक्त महिलाओं ने उसे हंसिया दे दी तथा दो हजार रुपये एवं सोने की चेन, कान की बाली यहां तक कि पैर में पहनी पायल तक खुलवा ली. जब उसने घर में जांच करायी, तो वह नकली निकला. ठगी की शिकार मीना पिछले 20 दिनों से उन महिलाओं को तलाश रही थी. इसी बीच गुरुवार को उसकी नजर ठगी करनेवाली एक महिला पर पड़ी और उसने उसे दबोच लिया. पकड़ी गयी महिला मीरगंज थाना मरछिया चौक की रहनेवाली गीता देवी बतायी गयी है.
