डायनामोस और नार्थइस्ट यूनाइटेड मैच में पहुंच सकते हैं रिकॉर्ड दर्शक
डायनामोस और नार्थइस्ट यूनाइटेड मैच में पहुंच सकते हैं रिकॉर्ड दर्शकनयी दिल्ली. एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ दिल्ली डायनामोस के बेहतर प्रदर्शन के कारण उसके घरेलू मैदान पर नार्थ इस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है. प्रशंसक इस सत्र में टीम के अच्छे प्रदर्शन से […]
डायनामोस और नार्थइस्ट यूनाइटेड मैच में पहुंच सकते हैं रिकॉर्ड दर्शकनयी दिल्ली. एटलेटिको डि कोलकाता के खिलाफ दिल्ली डायनामोस के बेहतर प्रदर्शन के कारण उसके घरेलू मैदान पर नार्थ इस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है. प्रशंसक इस सत्र में टीम के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित हैं और उम्मीद है कि डायनामोस और नार्थ इस्ट के बीच तीन नवंबर को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होनेवाले मैच में भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी यहां पहुंचेंगे. इस चिर प्रतीक्षित मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्रशंसक भारी संख्या में टिकट खरीद रहे हैं. नार्थ इस्ट के एक प्रशंसक दानी नोबिन ने कहा कि जब मैच के टिकट उपलब्ध थे, तो उन्होंने अपने दोस्तों के लिए 24 टिकटें खरीद ली. दिल्ली डायनामोस तालिका में दूसरे स्थान पर है और इस साल की उनकी सफलता से उनके प्रशंसकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है.
