महागंठबंधन के नेताओं ने बदजुबानी की हद पार कर दी : डॉ मयुख

महागंठबंधन के नेताओं ने बदजुबानी की हद पार कर दी : डाॅ मयुखपटना. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विधान पार्षद डा. संजय मयुख ने कहा है कि महागंठबंधन के नेताओं ने बदजुबानी की हदें पार कर दी हैं. जनता चुनाव परिणाम के बाद राजनैतिक रुप से बेजुबान कर देगी. ये लोग देशी राजनीति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:21 PM

महागंठबंधन के नेताओं ने बदजुबानी की हद पार कर दी : डाॅ मयुखपटना. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विधान पार्षद डा. संजय मयुख ने कहा है कि महागंठबंधन के नेताओं ने बदजुबानी की हदें पार कर दी हैं. जनता चुनाव परिणाम के बाद राजनैतिक रुप से बेजुबान कर देगी. ये लोग देशी राजनीति को छोड़ विदेश की ओर भगोड़ा होने लगे हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार को पाकिस्तान के अखबार डान में विश्वास है. डाॅ मयुख ने कहा कि जिनका चुनावी राजनीति में खाता नहीं खुलता है, वे चुनाव में जीत का दावा कर अपनी प्रासंगिकता साबित करने में लग जाते हैं.