पीएम ने मतदाता जागरूकता का भी पढ़ाया पाठ

पीएम ने मतदाता जागरूकता का भी पढ़ाया पाठ संवाददाता, गोपालगंजदानापुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में मतदाता जागरूकता का पाठ पढ़ा गये. उन्होंने सूबे में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में संपन्न मतदान में मतदाताओं की भागीदारी को खूब सराहा. उन्होंने विशेष रूप से मतदान के प्रति महिला मतदाताओं के रुझान की प्रशंसा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

पीएम ने मतदाता जागरूकता का भी पढ़ाया पाठ संवाददाता, गोपालगंजदानापुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में मतदाता जागरूकता का पाठ पढ़ा गये. उन्होंने सूबे में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में संपन्न मतदान में मतदाताओं की भागीदारी को खूब सराहा. उन्होंने विशेष रूप से मतदान के प्रति महिला मतदाताओं के रुझान की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने मतदाता जागरूकता की गति और अधिक बढ़ाने के लिए चौथे चरण में मतदान की फीसदी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय से अधिक की कामना की. चौथे चरण में सबसे ज्यादा मतदान करने की अपील लोगों से की गयी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदान है. मतदाताओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी लोकतंत्र के लिए जरूरी है.