आदर्श मतदान केंद्रों पर होगी सजावट

आदर्श मतदान केंद्रों पर होगी सजावटबैकुंठपुर. आदर्श मतदान केंद्रों पर खूब सजावट की तैयारी है. यहां पांच मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों को गुब्बारा व फूल-पत्तियों से सजाने के लिए बीडीओ नीभा कुमारी ने संबंधित हेडमास्टर को निर्देश दिया है. नये मतदाताओं का फूलों से स्वागत किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

आदर्श मतदान केंद्रों पर होगी सजावटबैकुंठपुर. आदर्श मतदान केंद्रों पर खूब सजावट की तैयारी है. यहां पांच मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रों को गुब्बारा व फूल-पत्तियों से सजाने के लिए बीडीओ नीभा कुमारी ने संबंधित हेडमास्टर को निर्देश दिया है. नये मतदाताओं का फूलों से स्वागत किया जायेगा. मतदान केंद्रों पर पेयजल, बैठने का प्रबंध, छाया के लिए शेड या टेंट, प्रकाश की व्यवस्था, बिजली-जेनेरेटर लगाने की तैयारी है. बीडीओ ने बताया महिला वोटर्स संग आये छोटे बच्चों को टाॅफी दी जायेगी. अपग्रेड मीडिल स्कूल खैराआजम, बनकट्टी उत्तर, महुआ, दिघवा, धर्मवारी को आदर्श मतदान केंद्र के रूप मे चयनित किया गया है.