15 मनबढ़ लोगों को थाने में देनी होगी हाजिरी

15 मनबढ़ लोगों को थाने में देनी होगी हाजिरी गोपालगंज. सीसीए के तहत 15 मनबढ़ लोगों को थाने में चुनाव के दिन हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है. डीएम राहुल कुमार ने सीसीए की अंतिम सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है. हालांकि इससे पहले सात लोगों को जिलाबदर किया जा चुका है, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:09 PM

15 मनबढ़ लोगों को थाने में देनी होगी हाजिरी गोपालगंज. सीसीए के तहत 15 मनबढ़ लोगों को थाने में चुनाव के दिन हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है. डीएम राहुल कुमार ने सीसीए की अंतिम सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है. हालांकि इससे पहले सात लोगों को जिलाबदर किया जा चुका है, जबकि 62 अन्य को थानाबदर किया गया है.