केशवपुर कांड : भीड़ ने हजम कर ली लूट की राशि व हथियार!
केशवपुर कांड : भीड़ ने हजम कर ली लूट की राशि व हथियार! हथियार और पैसा की बरामदगी को लेकर उलझी पुलिस टीमपुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा लुटेरों का मोबाइल नंबरमोबाइल नंबर के जरिये नेटवर्क का हो सकता है खुलासाप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, गोपालगंजथावे थाना क्षेत्र के केसवपुर में भीड़ ने दो लुटेरों को ऑन […]
केशवपुर कांड : भीड़ ने हजम कर ली लूट की राशि व हथियार! हथियार और पैसा की बरामदगी को लेकर उलझी पुलिस टीमपुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा लुटेरों का मोबाइल नंबरमोबाइल नंबर के जरिये नेटवर्क का हो सकता है खुलासाप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, गोपालगंजथावे थाना क्षेत्र के केसवपुर में भीड़ ने दो लुटेरों को ऑन स्पॉट फैसला करते हुए मार डाला, जबकि एक अन्य जीवन और मौत के बीच जुझ रहा है. भीड़ ने जिनको मारा उनके पास से लूट के 13 हजार रुपये और हथियार भीड़ ने ही हजम कर लिया है. हथियार और पैसे की बरामदगी का नहीं होना ने कई सवालों को खड़े किये हैं. हालांकि बरामदगी को लेकर थावे पुलिस उलझी हुई है. पुलिस के हाथ तो अब तक लुटेरों का मोबाइल नंबर भी नहीं लगा है. पशु कारोबारी सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मीरा छपरा के रहने वाले रहमतुल्लाह ने थावे थाने में कांड संख्या- 137/15 दर्ज कराते हुए भीड़ पर ही आरोप लगाया है कि तीनों लुटेरों के पास से 13 हजार रुपये, मोबाइल एवं लुटेरों की दो अन्य पिस्तौल बरामद नहीं हुई. ऐसा प्रतित होता है कि ग्रामीणों द्वारा लुटेरों को खदेड़ कर मारने के दौरान लूट का पैसा और हथियार छुपा लिया गया है. अपराधियों की मोटरसाइकिल को भी जला दिया गया. अब इसकी बरामदगी अगर नहीं होती है, तो पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही हैं. बता दें कि दूसरे दिन पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल बरामद की थी. पुलिस की टीम द्वारा हथियारों की की बरामदगी को लेकर केशवपुर और आसपास के इलाके के कई लोगों से पूछताछ की गयी है. बता दें कि शनिवार को दिन के 11.30 बजे पशु कारोबारी रहमतुल्लाह से 13 हजार रुपये लूट कर भागने के आरोप में पकड़ कर सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के साहीसाहपुर गांव के चितरंजन सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह तथा सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीहाता कइल टोले के टुनटुन साह के पुत्र चंदन साह को भीड़ ने मार डाला था, जबकि नगर थाना क्षेत्र के सेमरा के रहनेवाले हिरामन यादव के पुत्र राजेंद्र यादव अब भी जीवन और मौत से गोरखपुर में जूझ रहा है. मौके पर पहुंचा था व्यवसायी के गांव का युवककेशवपुर कांड में व्यवसायी की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि तीनों युवक पिस्तौल की नोक पर घटना को अंजाम देकर केशवपुर बाजार की तरफ भागने लगे. इतने में व्यवसायी के गांव माधोपुर गांव मीरा छपरा के रहनेवाले मो आजाद वहां पहुंच गया. घटना की जानकारी उसे दी गयी. वह मोटरसाइकिल से अपराधी का पीछा करने लगे. उसके चिल्लाने पर ही गांव के लोगों ने उसे घेर लिया. इस दौरान लुटेरे ने यासीन को गाली मार दी, जिस पर भड़ी भीड़ ने उन पर हमला कर मार डाला. घायल लुटेरे के होश में आने का इंतजारपुलिस टीम को इंतजार है कि घायल लुटेरा होश में आये. उसे इलाज के लिए गोरखपुर में भरती कराया गया है. सेमरा के रहनेवाले राजेंद्र यादव ही इस पूरे घटना क्रम का खुलासा कर सकता है. राजेंद्र यादव के बयान पुलिस के लिए काफी मायने रखती है. अब तक के घटना क्रम में पुलिस सच जानने में उलझी हुई है. राजेंद्र यादव की बयान पर ही पूरे घटना क्रम से परदा उठने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो राजेंद्र यादव के बयान के बाद उनके परिजनों का बयान पुलिस लेकर अज्ञात भीड़ पर दर्ज किये गये कांड में आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. क्या कहते हैं अधिकारीकेशवपुर कांड में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है. अज्ञात भीड़ पर भी कांड दर्ज किया गया है. कांड की जांच में पुलिस जुटी है. घायल लुटेरे के बयान से कुछ साक्ष्य मिलने की उम्मीद है.मनोज कुमार, एसडीपीओ
