वाहन जांच में 1.80 लाख रुपये जब्त

वाहन जांच में 1.80 लाख रुपये जब्तफुलवरिया. मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर बंशी बतरहां के समीप नवका टोला पुल पर सीओ रामानंद सागर ने वाहनों की जांच के दौरान दो वाहनों की डिक्की से 1.80 लाख रुपये जब्त किया है. जब्त राशि चुनाव में खर्च करने के लिए ले जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:29 PM

वाहन जांच में 1.80 लाख रुपये जब्तफुलवरिया. मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर बंशी बतरहां के समीप नवका टोला पुल पर सीओ रामानंद सागर ने वाहनों की जांच के दौरान दो वाहनों की डिक्की से 1.80 लाख रुपये जब्त किया है. जब्त राशि चुनाव में खर्च करने के लिए ले जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया के रहनेवाले नीरज कुमार मिश्रा की बाइक की डिक्की से 80 हजार रुपये, जबकि भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव के सुबास सिंह की बाइक से 1 लाख रुपये जब्त किये गये.