रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक कुचायकोट. एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. युगल किशोर पांडेय की अध्यक्षता में मतदाताओं के साथ पहाड़पुर से पूर खास पंचायत तक रैली निकाली गयी. रैली डुमरिया कोठी, काजीपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक कुचायकोट. एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. युगल किशोर पांडेय की अध्यक्षता में मतदाताओं के साथ पहाड़पुर से पूर खास पंचायत तक रैली निकाली गयी. रैली डुमरिया कोठी, काजीपुर होती हुई पुरखास पहुंची. वहीं, कृषक समिति द्वारा संगीत की धुनों पर मलाही मुर्गिया में रैली का आयोजन किया गया. रैली के माध्यम से एक दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर विरेंद्र पांडेय, गुड्डू राम, बदरी भगत, अली इमाम सहित तीन सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया.