वेतन नर्धिारण प्रपत्र जमा करने के लिए तीन दिन शेष
वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा करने के लिए तीन दिन शेषडीपीओ स्थापना ने जारी किया है आदेश संवाददाता, गोपालगंजनियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनमान निर्धारण को लेकर भले ही प्रक्रिया तेज हो गयी हो, लेकिन समय सीमा तक डीपीओ स्थापना कार्यालय में वेतनमान निर्धारण प्रपत्र जमा करने में संशय की स्थिति बनी है. गौरतलब है कि […]
वेतन निर्धारण प्रपत्र जमा करने के लिए तीन दिन शेषडीपीओ स्थापना ने जारी किया है आदेश संवाददाता, गोपालगंजनियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनमान निर्धारण को लेकर भले ही प्रक्रिया तेज हो गयी हो, लेकिन समय सीमा तक डीपीओ स्थापना कार्यालय में वेतनमान निर्धारण प्रपत्र जमा करने में संशय की स्थिति बनी है. गौरतलब है कि डीपीओ स्थापना ने वेतनमान निर्धारण को लेकर सभी बीइओ को आठ दिनों की समय सीमा निर्धारित की है. यह 11 अक्तूबर को समाप्त हो रही है. वेतन निर्धारण को लेकर नियोजित शिक्षक उधेड़बुन में हैं. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे भी बिंदु हैं, जो शिक्षकों की समझ में उतना खरा नहीं उतर रहा है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वेतन निर्धारण को लेकर विभागीय शुद्धि पत्र भी निकाला जा चुका है.सेवापुस्तिका भी करनी है जमावेतन निर्धारण प्रपत्र को संबंधित बीइओ द्वारा अग्रसारित कर डीपीओ स्थापना के कार्यालय में जमा करना है. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा चुके हैं. भरे हुए वेतन निर्धारण प्रपत्र के साथ सेवापुस्तिका को भी जमा करना है.कोषांग का हुआ है गठन वेतन निर्धारण की प्रक्रिया आसानी से समय सीमा के अंदर पूरी कर ली जाये, इसके लिए जिलास्तरीय कोषांग का गठन हो चुका है. निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों में भी कोषांग का गठन करना है. किसी – किसी प्रखंड में कोषांग गठित भी किये जा चुके हैं तथा बाकी में कोषांग गठन की प्रक्रिया जारी है.क्या कहते हैं अधिकारी विभागीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों का वेतन निर्धारण समय सीमा के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. कोषांग गठन की प्रक्रिया भी तेजी पर है. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी तथा अनियमितता न हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है.
