डबल लेन पर लगा ग्रहण

संवाददाता : गोपालगंज दियारा के लोगों के चतुर्दिक विकास के लिए सारण मुख्य तटबंध पर टू लेन सड़क बनाने का सपना अधूरा है.... यह योजना केंद्र और राज्य सरकारों में सहमति नहीं बन पाने से फाइलों में दफन होकर रह गयी है. इलाके के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही इस सड़क को जल संसाधन एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 1:17 AM

संवाददाता : गोपालगंज दियारा के लोगों के चतुर्दिक विकास के लिए सारण मुख्य तटबंध पर टू लेन सड़क बनाने का सपना अधूरा है.

यह योजना केंद्र और राज्य सरकारों में सहमति नहीं बन पाने से फाइलों में दफन होकर रह गयी है. इलाके के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही इस सड़क को जल संसाधन एवं पथ निर्माण विभाग की मंजूरी का इंतजार है.

बताया गया कि दोनों विभागों में सामंजस्य होते ही टू लेन सड़क अपने अस्तित्व में आ सकता है. हालांकि, इसके लिए जन प्रतिनिधियों की ओर से कारगर पहल नहीं होने से मामला ठंडा बस्ता में चला गया है.

बड़ी आबादी को सुकून देने वाली इस परियोजना के प्रति नेताओं की चुप्पी भी लोगों को साल रही है. जिसके कारण आज भी दियारा के गोपालगंज और सारण जिले के लगभग 18 लाख की आबादी बुनियादी सुविधाओं की माेहताज बनी है.