अब एक अगस्त तक भरे जायेंगे स्नातक के फॉर्म

गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक के फाइनल इयर के नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. राजद के बिहार बंद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर अवकाश होने के कारण निर्णय लिया गया. पहले 30 जुलाई तक ही फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 12:47 AM
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक के फाइनल इयर के नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. राजद के बिहार बंद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर अवकाश होने के कारण निर्णय लिया गया. पहले 30 जुलाई तक ही फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी. अब एक अगस्त तक सभी महाविद्यालयों में फॉर्म भरे जायेंगे.
मंगलवार को फॉर्म भरने के लिए कॉलेज में काफी संख्या में छात्र-छात्रएं पहुंचे थे. छात्रों के पहुंचने के बाद राष्ट्रीय छुट्टी की सूचना मिलने पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि बढ़ाने की घोषणा की. फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाये जाने से छात्रों को राहत मिली है.
विश्वविद्यालय के मुताबिक स्नातक फाइनल इयर के छात्र नामांकन और परीक्षा फॉर्म एक साथ भरेंगे. एक अगस्त के बाद छात्रों को फॉर्म भरने के लिए विलंब शुल्क जमा करना पड़ेगा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निर्देश पर महाविद्यालयों में 24 जुलाई से परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसमें रविवार से लेकर मंगलवार तक तीन दिनों का अवकाश रहा, जिसके कारण अधिकतर छात्रों का फॉर्म भरा नहीं जा सका है. छात्रों की परेशानी को देख विश्वविद्यालय ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया.
देना होगा डॉक्यूमेंट
फॉर्म भरने के लिए छात्रों को प्रथम व द्वितीय इयर के अंक पत्र, प्रवेशपत्र और पंजीयन की फोटो कॉपी के अलावा पासपोर्ट साइज तीन फोटो फॉर्म के साथ भर कर जमा करना होगा. फॉर्म भरने के बाद अगस्त में ही परीक्षा प्रवेशपत्र छात्रों को मिल सकता है.
एनओसी रद्द कॉलेजों में भी भरे जा रहे फॉर्म
जेपीविवि द्वारा महाविद्यालयों की एनओसी रद्द किये जाने के बाद भी उन कॉलेजों में नामांकित छात्रों के फॉर्म भरे जायेंगे. कॉलेजों की मान्यता रद्द करने से पहले महाविद्यालयों ने नामांकन ले लिया था. ऐसे में उन कॉलेजों के छात्र स्नातक अंतिम इयर का फॉर्म भर सकते हैं. नामांकन व परीक्षा फॉर्म संबंधित कॉलेज से लेना पड़ेगा. वाल्मीकि सिंह डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं.