सात राजस्व कर्मचारी बने अंचल निरीक्षक
-डीएम ने सभी कर्मियों को किया विरमित -ससमय योगदान करने का दिया निर्देश -राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दिया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजजिले के सात राजस्व कर्मचारी अंचल निरीक्षक बनाये गये हैं. उपसचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद सात राजस्व कर्मचारियों को अंचल निरीक्षक बनाया […]
-डीएम ने सभी कर्मियों को किया विरमित -ससमय योगदान करने का दिया निर्देश -राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दिया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजजिले के सात राजस्व कर्मचारी अंचल निरीक्षक बनाये गये हैं. उपसचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद सात राजस्व कर्मचारियों को अंचल निरीक्षक बनाया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता जयनारायण झा ने सभी सात राजस्व कर्मचारियों को उनके नव पदस्थापन के स्थापन पर योगदान करने को लेकर विरमित कर दिया गया है. साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को ससमय योगदान करने का निर्देश दिया गया है. राजस्व कर्मचारियों के पदस्थापन की स्थिति नाम वर्तमान पदस्थापन नव पदस्थापन रमेश प्रसाद सिंह अंचल कार्यालय, बरौली लखीसरायमनी कुमार वर्मा अंचल कार्यालय, कुचायकोट सुपौलदिनेश प्रसाद अंचल कार्यालय, विजयीपुर बेगूसरायमदन शर्मा अंचल कार्यालय, गोपालगंज बेगूसरायप्रभात कुमार अंचल कार्यालय, भोरे बेगूसरायसुरेश पासवान अंचल कार्यालय,हथुआ सहरसा मो शब्बीर अहमद अंसारी अंचल कार्यालय,कुचायकोट खगडि़या
