हथुआ जंकशन पर बिचौलियों का कब्जा

मीरगंज. हथुआ जंकशन आज कल बिचौलियों के कब्जे में है. आरक्षण टिकट का मामला हो या यूटीएस टिकट का, आम यात्री देखते रह जाते हैं तथा सक्रिय बिचौलिये अपना काम कर जाते हैं. कई बार यहां मारपीट की नौबत आ चुकी है. यूटीएस काउंटर पर तैनात कर्मी की लापरवाही के कारण कभी-कभी ट्रेन आने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

मीरगंज. हथुआ जंकशन आज कल बिचौलियों के कब्जे में है. आरक्षण टिकट का मामला हो या यूटीएस टिकट का, आम यात्री देखते रह जाते हैं तथा सक्रिय बिचौलिये अपना काम कर जाते हैं. कई बार यहां मारपीट की नौबत आ चुकी है. यूटीएस काउंटर पर तैनात कर्मी की लापरवाही के कारण कभी-कभी ट्रेन आने के बाद काउंटर खोला जाता है, तो कई बार काउंटर नहीं खोलने का भी मामला सामने आया है. इसके कारण यात्री बेटिकट यात्रा करने पर मजबूर हो जाते हंै. इस संबंध में कई यात्रियों ने रेलवे में शिकायत भी की है.