धूम्रपान न रोक पानेवाले अफसरों पर लगेगा जुर्माना

व्हाट्सएप का सहारा लेगा प्रशासनधूम्रपान करनेवाले होंगे दंडितसंवाददाता, गोपालगंजजिला प्रशासन ने अब शहर में चलाये जा रहे धूम्रपान निषेध कार्यक्रम को और धार देने के लिए इस पर नजर रखनेवाले अफसरों पर भी इसकी रोकथाम न कर पाने पर जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है. इसके साथ ही डीएम ने एक व्हाट्सएप नंबर (9473191278) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

व्हाट्सएप का सहारा लेगा प्रशासनधूम्रपान करनेवाले होंगे दंडितसंवाददाता, गोपालगंजजिला प्रशासन ने अब शहर में चलाये जा रहे धूम्रपान निषेध कार्यक्रम को और धार देने के लिए इस पर नजर रखनेवाले अफसरों पर भी इसकी रोकथाम न कर पाने पर जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है. इसके साथ ही डीएम ने एक व्हाट्सएप नंबर (9473191278) भी जारी किया है. इस पर किसी को भी सार्वजनिक स्थानों व सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान करते देख फोटो भेजा जा सकता है. इसके आधार पर उसकी शिनाख्त कर कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन की तरफ से अब तक मात्र तीन लोगों से सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने के चलते जुर्माना वसूला जा चुका है. इसके बाद भी सरकारी दफ्तरों व सार्वजनिक स्थलों पर इसका असर कोई खास नहीं दिख रहा है. इसके चलते प्रशासन ने निगरानी के लिए हर दफ्तर में बनाये गये नोडल अफसरों पर भी जुर्माने का प्रावधान कर दिया है. इसके तहत जिसके ऑफिस में जितने लोग धूम्रपान करते पाये गये, उन सब का जुर्माना उससे वसूल किया जायेगा.