हथुआ में एमडीएम निगरानी हुई तेज

हथुआ. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मिड डे मील योजना क ी जांच हुई. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में जांच अभियान चला कर योजना के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश दिये गये. प्रखंड एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एमडीएम में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. किचेन शेड सह भंडार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

हथुआ. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मिड डे मील योजना क ी जांच हुई. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में जांच अभियान चला कर योजना के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश दिये गये. प्रखंड एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एमडीएम में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. किचेन शेड सह भंडार गृह की साफ-सफाई, खाद्यान्न का उचित भंडारण, बच्चों के हाथों की सफाई, रसोइया की व्यक्तिगत साफ -सफाई, बरतन आदि के संबंध में हेडमास्टरों को क ड़े निर्देश दिये गये हैं. साथ ही बताया गया कि बरसात के मौसम में मिड डे मील बनाने में बैगन, भिंडी व किसी प्रकार के साग का उपयोग नहीं करना है.