पत्नी को जहर देकर हत्या का प्रयास
पुलिस को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहारगोपालगंज. दहेज के लोभी पति ने अपने दूसरी शादी रचाने के लिए पत्नी को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह बच गयी पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. विजयीपुर थाना के हरपुर गांव के कुसुम की शादी कटेया थाना के […]
पुलिस को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहारगोपालगंज. दहेज के लोभी पति ने अपने दूसरी शादी रचाने के लिए पत्नी को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह बच गयी पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. विजयीपुर थाना के हरपुर गांव के कुसुम की शादी कटेया थाना के कोटवां खास गांव के रंजीत कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा के साथ 2012 में हुई थी. पति विदेश चला गया. एक वर्ष बाद आते ही, दूसरी शादी रचाने के बहाने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर प्रताडि़त करने लगा. इस बीच, उसे जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया. महिला को शक होने पर वह खाना कुत्ते को खिलायी तो कुत्ते की मौत हो गयी. पीडि़ता किसी तरह भाग कर अपने पिता के घर पहुंची तथा आप बीती सुनायी. कुसुम देवी ने महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
