मॉनसून कमजोर, फिर बढ़ी तपिश

मॉनसून कमजोर, फिर बढ़ी तपिशगोपालगंज. जिले में मंगलवार से मॉनसून कमजोर हो गया है. मॉनसून टर्फ लाइन उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होने से मॉनसून कमजोर हो गया है. इस कारण मंगलवार को बारिश नहीं हुई. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 3:04 PM

मॉनसून कमजोर, फिर बढ़ी तपिशगोपालगंज. जिले में मंगलवार से मॉनसून कमजोर हो गया है. मॉनसून टर्फ लाइन उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होने से मॉनसून कमजोर हो गया है. इस कारण मंगलवार को बारिश नहीं हुई. एक व दो जुलाई से दुबारा मॉनसून मजबूत होने की संभावना है. मंगलवार को बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 40 डि.से रेकॉर्ड किया गया. ऊमस भरी गरमी से बेचैन रहे लोग रविवार की रात में आयी बारिश के साथ मॉनसून की हवाओं ने महीनों से गरमी के बाद राहत मिली थी. मंगलवार को फिर मौसम ने रफ्तार पकड़ ली है. तेज धूप और ऊमस भरी गरमी से मंगलवार की दोपहर सड़क पर सन्नाटा पसर गया. ऊमस के कारण हर तरफ बेचैनी रही.