एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र खुला

बैकुंठपुर. प्रखंड की आजवीनगर पंचायत स्थित मझवलिया मोड़ पर एसबीआइ सेवा केंद्र का उद्घाटन सार्क के जिला प्रबंधन राजेश पांडेय तथा एसबीआइ दीघवा-दुबौली ब्रांच मैनेजर जेपी रंजन ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी. अब आमजन आसानी से अपना खाता गांव में ही खुलवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:04 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड की आजवीनगर पंचायत स्थित मझवलिया मोड़ पर एसबीआइ सेवा केंद्र का उद्घाटन सार्क के जिला प्रबंधन राजेश पांडेय तथा एसबीआइ दीघवा-दुबौली ब्रांच मैनेजर जेपी रंजन ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी. अब आमजन आसानी से अपना खाता गांव में ही खुलवा सकेंगे. मौके पर वीरेंद्र मांझी, रामाशंकर सिंह, ब्र्रजकिशोर बैठा, कुंज बिहारी, रूपेश कुमार, मंजय चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.