पत्नी का अश्लील फोटो व्हाट्सएप पर डाला

पत्नी ने महिला हेल्पलाइन से गुहार लगायीपति दूसरी शादी रचाने के लिए पत्नी को किया बदनामगोपालगंज. जन्म-जन्म तक साथ निभाने का वादा करनेवाले पति ही दुश्मन बन जाये, तो पत्नी की रक्षा कौन करेगा. पति ने अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पत्नी का अश्लील फोटो खींच कर व्हाट्सएप पर डाल कर उसे बदनाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:04 PM

पत्नी ने महिला हेल्पलाइन से गुहार लगायीपति दूसरी शादी रचाने के लिए पत्नी को किया बदनामगोपालगंज. जन्म-जन्म तक साथ निभाने का वादा करनेवाले पति ही दुश्मन बन जाये, तो पत्नी की रक्षा कौन करेगा. पति ने अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए पत्नी का अश्लील फोटो खींच कर व्हाट्सएप पर डाल कर उसे बदनाम कर दिया. उसने अपनी शादी भी तय कर ली है. सीवान जिले के बड़हरिया थाने के बड़हरिया निवासी सायदा (नाम बदला हुआ) की शादी हथुआ थाना क्षेत्र मो कलामुद्दीन (नाम बदला हुआ) के साथ 2010 में हुई थी. शादी के बाद पत्नी ससुराल गयी, तो पहले दहेज कम लाने की बात कहते हुए उसे प्रताडि़त किया गया. फिर विश्वास में लेकर पति ने उसकी अश्लील तसवीर अपने मोबाइल में खींच लिया और व्हाट्सएप पर डाला है. इधर, मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. पीडि़ता ने महिला हेल्पलाइन में आवेदन देकर गुहार लगायी है. हेल्पलाइन परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज एवं एके ठाकुर ने मामले की जांच शुरू कर दी है.