सूचना उपलब्ध न कराने के मामले उपसमाहर्ता पर जुर्माना

मामला कुसौधी पंचायत मंे सोलर लाइट में घपले का संवाददाता, मीरगंज कुसौधी पंचायत मे सोलर लाइट लगाने में हुई गड़बड़ी को छुपाना अब पदाधिकारियों पर भारी पड़ने लगा है. तीन साल तक मांगी गयी सूचना न उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सूचना आयोग ने लोक सूचना पदा. सह प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता जिला जन शिकायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 AM

मामला कुसौधी पंचायत मंे सोलर लाइट में घपले का संवाददाता, मीरगंज कुसौधी पंचायत मे सोलर लाइट लगाने में हुई गड़बड़ी को छुपाना अब पदाधिकारियों पर भारी पड़ने लगा है. तीन साल तक मांगी गयी सूचना न उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सूचना आयोग ने लोक सूचना पदा. सह प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता जिला जन शिकायत की मांग पर गोपालगंज पर कुल पच्चीस हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है.मामले मंे बताया जाता है कि हथुआ प्रखंड के क ुसौधी पंचायत में सोलर लाइट लगाने में हुई गड़बड़ी को लेकर कृष्णदेव बैठा ने नौ फरवरी, 2012 को सूचना मांगी थी. लेकिन, तीन साल बीतने के बावजूद सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी. हालांकि इस बीच क ई बार समय दिये जाने के बावजूद सूचना उपलब्ध न कराने पर राज्य सूचना आयोग ने 29 अप्रैल को जुर्माना लगाते हुए सुनवाई तय की है.