नहीं लगा चापाकल, कैसे बुझेगी जवानों की प्यास/ गरमी के पैकेज में
संवेदक की लापरवाही से नहीं लगा चापाकलपुलिस क्लब में चापाकल लगाने की विधायक ने की थी अनुशंसा फोटो नं-14संवाददाता, गोपालगंजभीषण गरमी में आखिर जवानों की प्यास कैसे बुझे. शहर स्थित पुलिस क्लब एक अदद चापाकल के लिए तरस रहा है. बात ऐसी नहीं कि यहां चापाकल लगाने का आदेश नहीं दिया गया है. पीएचइडी के […]
संवेदक की लापरवाही से नहीं लगा चापाकलपुलिस क्लब में चापाकल लगाने की विधायक ने की थी अनुशंसा फोटो नं-14संवाददाता, गोपालगंजभीषण गरमी में आखिर जवानों की प्यास कैसे बुझे. शहर स्थित पुलिस क्लब एक अदद चापाकल के लिए तरस रहा है. बात ऐसी नहीं कि यहां चापाकल लगाने का आदेश नहीं दिया गया है. पीएचइडी के संवेदक की लापरवाही का खामियाजा क्लब के जवान भुगतने को विवश हैं. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित पुलिस क्लब में 23/30 पुलिस जवान और अधिकारी रहते हैं. एक वर्ष पहले यहां चापाकल लगाने की अनुशंसा की गयी थी. वर्ष 2013-14 की योजना के तहत पीएचइडी यहां चापाकल लगाने की जिम्मेवारी संवेदक ध्रुवनाथ तिवारी को सौंप दी. लेकिन आज तक यहां चापाकल नहीं लगा. इधर, भीषण गरमी में पेयजल दूर से लाना पड़ रहा है. विभाग एवं संवेदक की मनमानी से क्लब से सदस्यों में आक्रोश है.क्या कहते हैं संघ के अध्यक्षपुलिस क्लब में पेयजल की गंभीर समस्या है. कई बार विभाग से संपर्क किया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि चापाकल लगाने का टेंडर 2014 में ही हो चुका है. बलिंद्र सिंह अध्यक्ष, पुलिस मेंस एसोसिएशन, गोपालगंजशो कॉज किया गयापुलिस क्लब में चापाकल नहीं लगाने के लिए संवेदक पूरी तरह जिम्मेवार है. उससे शो कॉज किया गया है. यदि वह कार्य नहीं कराया, तो रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. अशोक कुमार कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, गोपालगंज
