विजयीपुर में बीएओ को कृषि सलाहकारों ने बनाया बंधक

बीज वितरण कार्य को किया बाधित संवाददाता. विजयीपुर हड़ताल पर गये कृषि सलाहकारों ने गुरुवार को किसान भवन पर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पहुंचे कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा को बंधक बना लिया. बीएओ को घंटों बंधक बनाने के बाद कर्मियों ने मुक्त कर दिया. कृषि सलाहकारों ने किसान भवन पर चल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:04 PM

बीज वितरण कार्य को किया बाधित संवाददाता. विजयीपुर हड़ताल पर गये कृषि सलाहकारों ने गुरुवार को किसान भवन पर जम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान पहुंचे कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा को बंधक बना लिया. बीएओ को घंटों बंधक बनाने के बाद कर्मियों ने मुक्त कर दिया. कृषि सलाहकारों ने किसान भवन पर चल रहे बिज वितरण कार्य को भी बाधित कर दिया. जिसके कारण ग्रामीण इलाके से बीज के लिए पहुंचे किसानों को वापस लौटना पड़ा. हंगामा कर रहे कृषि सलाहकारों ने बिज वितरण में अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया. हड़ताल पर गये सलाहकारों का कहना था कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करती. तब तक कृषि सलाहकारों का आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में शामिल कृषि सलाहकार में यूगुल किशोर राम, भगवती दूबे, नूर आलम अंसारी, संत लाल आदि शामिल रहे.