थाना में लगेगा पासपोर्ट निबटारे के लिए कैंप

पुलिस कप्तान ने थानेदारों को दिया सख्त आदेश गोपालगंजआप विदेश जाने की तैयारी में है. आप पासपोर्ट के लिए आवेदन दिये है. पासपोर्ट की आवेदन जांच के लिए पुलिस के पास है. आप जांच नहीं होने से परेशान है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है. आगामी सात जून को थाना में पासपोर्ट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:05 PM

पुलिस कप्तान ने थानेदारों को दिया सख्त आदेश गोपालगंजआप विदेश जाने की तैयारी में है. आप पासपोर्ट के लिए आवेदन दिये है. पासपोर्ट की आवेदन जांच के लिए पुलिस के पास है. आप जांच नहीं होने से परेशान है तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है. आगामी सात जून को थाना में पासपोर्ट की सत्यापन के लिए विशेष कैंप लगाने का आदेश पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने जिले के सभी थानेदारों को दिया है. थाना स्तर पर लंबित सभी पासपोर्ट की आवेदन की सत्यापन इस दिन किया जायेगा. अगर आपका आवेदन जांच में लंबित है तो आप पहचान पत्र या आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड के साथ दो गवाहों को लेकर थाना पहुंच कर अपने आवेदन का सत्यापन करा ले. हल्का के चौकीदार थाने में मौजूद होंगे जो आवेदक की पहचान करेंगे.