बेरोजगार युवक से 1.75 लाख की ठगी
गोपालगंज. विदेश में नौकरी का सब्जबाग दिखा कर बेरोजगार युवक से एक लाख 75 हजार रु पये की ठगी कर ली गयी. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव में खूबसूरती देवी के दरवाजे पर इसी गांव के दो ट्रेवल एजेंट पहुंचे तथा उसके पुत्र को विदेश में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर […]
गोपालगंज. विदेश में नौकरी का सब्जबाग दिखा कर बेरोजगार युवक से एक लाख 75 हजार रु पये की ठगी कर ली गयी. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव में खूबसूरती देवी के दरवाजे पर इसी गांव के दो ट्रेवल एजेंट पहुंचे तथा उसके पुत्र को विदेश में अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर इसके लिए दो लाख रु पये की मांग की. नौकरी मिलने की उम्मीद देख कर खूबसूरती देवी ने एजेंटों को एक लाख 75 हजार रु पये दे दिया. पैसा देने के बाद उक्त महिला एजेंटों के पास महीनों दौड़ती रही. अंत में दोनों एजेंटों ने खूबसूरती देवी के साथ मारपीट की तथा पैसा वापस करने तथा उसके पुत्र को विदेश भेजने से इनकार कर दिया. पीडि़त महिला ने इस संबंध में सीजेएम कोर्ट में अपने ही गांव के नागेंद्र चौहान तथा जगरनाथ महतो के विरु द्ध मुकदमा दायर किया. कोर्ट के आदेश पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
