कल से आवास पर तैनात होमगार्ड छोड़ेंगे काम
गृहरक्षकों की हड़ताल 10वें दिन भी रही जारी गोपालगंज : बिहार गृहरक्षक वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत गृहरक्षकों की हड़ताल सोमवार को 10वें दिन भी जारी रही. गृहरक्षक पांच सूत्री मांग पर अड़े हैं. सोमवार को संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गृहरक्षकों ने शहर में प्रदर्शन किया. मिंज स्टेडियम के […]
गृहरक्षकों की हड़ताल 10वें दिन भी रही जारी
गोपालगंज : बिहार गृहरक्षक वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर आंदोलनरत गृहरक्षकों की हड़ताल सोमवार को 10वें दिन भी जारी रही. गृहरक्षक पांच सूत्री मांग पर अड़े हैं. सोमवार को संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गृहरक्षकों ने शहर में प्रदर्शन किया.
मिंज स्टेडियम के पास धनंजय गिरि ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों के आवास पर तैनात गृहरक्षक भी बुधवार से ड्यूटी का बहिष्कार कर देंगे. 15 मई से हड़ताल जारी है.
इस अवधि में किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था और नकद भुगतान पर ड्यूटी करनेवाले गृहरक्षकों को कोई भी भत्ता देय नहीं होगा. वहीं, संघ के सचिव विजय कुमार राय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा इनकी मांग को कैबिनेट द्वारा दी गयी मंजूरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरस्त कर दी, जो दुखद है.
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि गृहरक्षकों की पांच सूत्री मांग को मान लिया जाये अन्यथा उनका आंदोलन जारी रहेगा तथा वे चरणबद्ध तरीके पटना तक अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इसके अंतर्गत 26 मई को जिला पदाधिकारी का घेराव किया जायेगा. धरना को अशोक शाही, किशुन राम, जितेंद्र शाही, सतेंद्र शाही, वशिष्ठ गिरि आदि ने संबोधित किया.
