नेपाल में भूकंप के बाद मानव तस्करी का खतरा
तबाही के बाद रोजी-रोटी के लिए बाहर निकलना मजबूरीखुफिया विभाग ने गृह विभाग को किया हाइ अलर्टगोपालगंज. नेपाल में भूकंप से तबाही के बाद अब मानव तस्करी का खतरा और बढ़ गया है. इस आशंका को देखते हुए खुफिया विभाग ने केंद्रीय गृह विभाग को रिपोर्ट भेज कर हाइ अलर्ट किया है. खास कर नेपाल […]
तबाही के बाद रोजी-रोटी के लिए बाहर निकलना मजबूरीखुफिया विभाग ने गृह विभाग को किया हाइ अलर्टगोपालगंज. नेपाल में भूकंप से तबाही के बाद अब मानव तस्करी का खतरा और बढ़ गया है. इस आशंका को देखते हुए खुफिया विभाग ने केंद्रीय गृह विभाग को रिपोर्ट भेज कर हाइ अलर्ट किया है. खास कर नेपाल के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अफसरों को इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. बता दें कि नेपाल की बड़ी आबादी के सामने भूकंप से हुई तबाही ने संकट खड़ा कर दिया है. ऐसी स्थिति में रोजी-रोटी के लिए वहां से निकलना उनकी मजबूरी होगी. जाहिर है मानव तस्करी के काले कारोबार में शामिल लोगों की भी सीमाई इलाकों में सक्रियता बढ़ जायेगी. वे उनकी मजबूरी का फायदा उठाने की ताक में रहेंगे. लालच देकर उन्हें अपने झांसे में लेने की कोशिश करेंगे. इन हालातों में उनके गलत धंधे में भी जाने की प्रबल आशंका होगी. इसी चिंता से अवगत करते हुए सीमा से जुड़े जिलों में सतर्कता बरतने को खुफिया विभाग ने कहा है. उप्र तथा बिहार के नेपाल से जुड़े सभी जिला व रेलवे के पुलिस कप्तानों, महिला सेल व ह्यूमन ट्रैरिफकिंग सेल को अवगत कराते हुए पत्र लिखा गया. पत्र में नेपाल से आनेवाले अल्पवयस्क बालकों, बालिकाओं और महिलाओं पर सतर्कदृष्टि रखने की ताकीद की गयी है. क्या कहते हंै एसपीखुफिया रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. वैसे नेपाल से आनेवाली महिलाओं की टोली पर खास नजर रखी जा रही है. थानेदारों को भी अलर्ट किया गया है कि मानव तस्करी से जुड़ा कोई मामला आये, तो तत्काल कार्रवाई करंे. रेलवे स्टेशनों पर भी राजकीय रेलवे पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गयी है.अनिल कुमार सिंह
