रिजल्ट . छात्र-छात्राओं की बढ़ी धड़कन
-इंटर साइंस और सीबीएससी का परिणाम आज!14 हजार छात्र-छात्राएं इंटर साइंस के 14 हजार हैं परीक्षार्थीसीबीएससी मैट्रिक के ढाई हजार से अधिक हैं परीक्षार्थीसंवाददाता, गोपालगंजघोषणा के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर साइंस तथा सीबीएसी मैट्रिक का रिजल्ट मंगलवार को आने की संभावना है. रिजल्ट का जहां सभी को बेसब्री से इंतजार है, वहीं […]
-इंटर साइंस और सीबीएससी का परिणाम आज!14 हजार छात्र-छात्राएं इंटर साइंस के 14 हजार हैं परीक्षार्थीसीबीएससी मैट्रिक के ढाई हजार से अधिक हैं परीक्षार्थीसंवाददाता, गोपालगंजघोषणा के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर साइंस तथा सीबीएसी मैट्रिक का रिजल्ट मंगलवार को आने की संभावना है. रिजल्ट का जहां सभी को बेसब्री से इंतजार है, वहीं छात्र-छात्राओं की धड़कनें भी तेज हो गयी हैं. रिजल्ट अच्छा आये इसके लिए छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावक भी अराध्य देवों से गुहार लगा रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशान वे हैं, जिन्होंने जेइइ मेंस का रिजल्ट निकाल लिया है. उनके लिए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वहीं, कई छात्राओं का विवाह भी इंटर के रिजल्ट पर टिका है. गौरतलब है कि जिले से वर्ष 2015 में 14 हजार छात्र-छात्राएं इंटर साइंस का परीक्षा दी है. वहीं, सीबीएससी मैट्रिक के ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं. मंगलवार को इन दोनों परीक्षार्थियों का रिजल्ट आनेवाला है. रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राएं अभी से जोड़-घटाव मे लग गये हैं. इधर, अभिभावक भी अपने लाड़लों के रिजल्ट को लेकर संशय में हैं. किसी ने बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं, तो पास होने के लिए बेचैन हैं. रिजल्ट आने के घटने समय के बीच सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे उड़े हुए हैं. वहीं, इंटर कॉलेज, उच्चतर हाइस्कूल एवं कोचिंग संस्थानों की नजर भी रिजल्ट पर टिकी है. एक नजर में परीक्षार्थी इंटर साइंस -14000सीबीएससी मैट्रिक -2500इंटर हाइस्कूल की संख्या- 56इंटर कॉलेज -14
