सद्भावना कप पर सिरिसिया ने जमाया कब्जा

सासामुसा . पंचायत राज सिरिसियां स्थित वृत्ति टोला के मैदान में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सद भावना कप के फाइनल मैच मे सिरिसिया की टीम ने इसुआपुर को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई इसुआपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 94 रन बनाया. सिरिसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:04 PM

सासामुसा . पंचायत राज सिरिसियां स्थित वृत्ति टोला के मैदान में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सद भावना कप के फाइनल मैच मे सिरिसिया की टीम ने इसुआपुर को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई इसुआपुर की टीम ने सभी विकेट खोकर 94 रन बनाया. सिरिसिया की ओर से सर्वाधिक विकेट मेहंदी हसन ने पांच विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. जवाब में सिरिसियां की टीम ने दो विकेट खोकर आठ ओवर में लक्ष्य को पूरा कर कप पर कब्जा जमा लिया.