बैंक में भूकंप की भगदड़, गेट का ग्रिल टूटा
भागने के क्रम में एक महिला घायल संवाददाता, भोरे/हथुआ/कटेया भोरे में भूकंप के कारण कुछ जगहों पर आंशिक क्षति होने की खबर है. दोपहर के 12.35 बजे जब पहला झटका आया, तो बैंकों में लोगों की भारी भीड़ थी. केनरा बैंक, भोरे में भूकंप के समय भगदड़ मच गयी. इसमें एक महिला घायल हो गयी. […]
भागने के क्रम में एक महिला घायल संवाददाता, भोरे/हथुआ/कटेया भोरे में भूकंप के कारण कुछ जगहों पर आंशिक क्षति होने की खबर है. दोपहर के 12.35 बजे जब पहला झटका आया, तो बैंकों में लोगों की भारी भीड़ थी. केनरा बैंक, भोरे में भूकंप के समय भगदड़ मच गयी. इसमें एक महिला घायल हो गयी. लोगों के भागने के क्रम में बैंक के गेट का ग्रिल टूट गया. वहीं दूसरे झटके के बाद भोरे के सभी बैंक एहतियात के तौर पर बंद कर दिये गये. कटेया संवाददाता के अनुसार, भूकंप के झटके से बाजार में भगदड़ मच गयी. लग्न का मौसम होने के कारण बाजार में काफी भीड़ थी. दुकानों से भागने के क्रम में कई लोगों के हाथ-पैर चोटिल हो गये. दुकानदार अपनी दुकान छोड़ भाग कर सड़क पर आ गये. हथुआ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को आये भूकंप से फुलवरिया प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. बीडीओ मनोज कुमार पडि़त सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मी कार्यालय से भाग कर बाहर आ गये. हड़ताली नियोजित शिक्षकों की सभा में भगदड़ मच गयी. फुलवरिया थाने के सभी पुलिसकर्मी बाहर आ गये.
