धोखाधड़ी कर ठग लिये चार लाख रुपये

गोपालगंज. बोलेरो गाड़ी को उधारी में लेकर धोखाधड़ी कर चार लाख रुपये हड़प लिये. पीडि़त बोलेरो मालिक ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज दर्ज करायी है. भोरे थाने के भोरे बाजार निवासी राजेश सिंह ने पड़ोसी गांव बाराचाप के दो लोगों पर उधारी में बोलेरो लेकर हड़प लेने का आरोप लगाया है. पीडि़त का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 5:03 PM

गोपालगंज. बोलेरो गाड़ी को उधारी में लेकर धोखाधड़ी कर चार लाख रुपये हड़प लिये. पीडि़त बोलेरो मालिक ने धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज दर्ज करायी है. भोरे थाने के भोरे बाजार निवासी राजेश सिंह ने पड़ोसी गांव बाराचाप के दो लोगों पर उधारी में बोलेरो लेकर हड़प लेने का आरोप लगाया है. पीडि़त का कहना है कि उसकी बोलेरो की कीमत चार लाख 50 हजार रुपये लेकर कागज बना दिया था बाद में चार लाख रुपये देने से इनकार कर दिये. इतना ही नहीं, पैसा मांगने पर धमकी भी दी जा रही है.