मारपीट में पांच लोग घायल

हथुआ. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. बरीरायभान गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सुलेमान मियां, नूरजहां खातून, खुशबू नेशा, क्यामुद्दीन जख्मी हो गये. वही पीपरा खास गांव के मेराज आलम जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 6:03 PM

हथुआ. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. बरीरायभान गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सुलेमान मियां, नूरजहां खातून, खुशबू नेशा, क्यामुद्दीन जख्मी हो गये. वही पीपरा खास गांव के मेराज आलम जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ.