बाइक चोरी की घटनाओं से दहशत

बैकुंठपुर . स्थानीय थाने के मुख्य बाजार से हो रही बाइकों चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल है. दिघवा-दुबौली, रेवतिथ, हरडियां, राजापट्टी, शामपुर व कृतपुर सहित अन्य जगहों से एक माह में दर्जन भर बाइकों की चोरी हुई है. इनमें से कई बाइक पुलिस द्वारा बरामद भी की गयी है. कई बाइक चोरी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 9:04 PM

बैकुंठपुर . स्थानीय थाने के मुख्य बाजार से हो रही बाइकों चोरी की घटनाओं से दहशत का माहौल है. दिघवा-दुबौली, रेवतिथ, हरडियां, राजापट्टी, शामपुर व कृतपुर सहित अन्य जगहों से एक माह में दर्जन भर बाइकों की चोरी हुई है. इनमें से कई बाइक पुलिस द्वारा बरामद भी की गयी है. कई बाइक चोरी में खुलासे का इंतजार है.