भूकंपपीडि़तों के लिए किया भिक्षाटन

फोटो न. 13गोपालगंज. भूकंपपीडि़तों को सहायतार्थ लोगों के हाथ बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शहर में भिक्षाटन किया. दुकानों में घूम-घूम कर पीडि़तों की मदद के लिए भिक्षाटन किया. जिला परिषद के सदस्य व भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष लखन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कार्यालय से एकजुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 5:03 PM

फोटो न. 13गोपालगंज. भूकंपपीडि़तों को सहायतार्थ लोगों के हाथ बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने शहर में भिक्षाटन किया. दुकानों में घूम-घूम कर पीडि़तों की मदद के लिए भिक्षाटन किया. जिला परिषद के सदस्य व भाजपा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष लखन तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कार्यालय से एकजुट होकर निकले. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भिक्षाटन से एकत्रित राशि नेपाल के भूकंपपीडि़तों के पास भेजी जायेगी. गोपालगंज के डीएम को राशि एकत्रित कर सौंपा जायेगा. मौके पर गौतम कुमार, गोविंद कुमार गोविंद, पीयूष कुमार, दीपक कुमार सिंह, सुदीप कुमार, आशुतोष कुमार आदि शामिल थे.