वार्ड सदस्या पर जानलेवा हमला

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के खेमन टोला वार्ड संख्या सात की वार्ड सदस्या सरोज देवी पर जानलेवा हमला कर दिया गया. मारपीट के दौरान वार्ड सदस्या के कपड़ों को फाड़ दिया गया. बता दंे कि जमीन में स्थित नाद व खूंटे को जबरन गांव के ही राम गणेश यादव तथा सुरेश यादव सहित एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:04 PM

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के खेमन टोला वार्ड संख्या सात की वार्ड सदस्या सरोज देवी पर जानलेवा हमला कर दिया गया. मारपीट के दौरान वार्ड सदस्या के कपड़ों को फाड़ दिया गया. बता दंे कि जमीन में स्थित नाद व खूंटे को जबरन गांव के ही राम गणेश यादव तथा सुरेश यादव सहित एक दर्जन लोग हटा रहे थे. वार्ड सदस्या ने विरोध किया. इसी बात को लेकर वार्ड सदस्या की जम कर पिटाई की गयी. राम गणेश यादव तथा उनके परिवार के लोगों ने वार्ड सदस्या के ससुर पर पिस्तौल तान रखा था. मीरगंज थाने की पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. घटना को लेकर थाने में वार्ड सदस्या ने राम गणेश यादव, सुरेश यादव, जितेन्द्र यादव, पप्पू यादव, योगेंद्र यादव, रामनरेश चौधरी तथा गोरख यादव सहित 10 लोगों के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.