भाभी के साथ अवैध संबंध, पत्नी ने करायी प्राथमिकी दर्ज

हथुआ. फुलवरिया थाने के पैकौली गांव के हसमुद्दीन सिद्दीकी की पुत्री सलमा खातून ने अपने पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगा कर हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में हथुआ थाने के भोजू खां के टोला निवासी कासिम के पुत्र आरिफ पर आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

हथुआ. फुलवरिया थाने के पैकौली गांव के हसमुद्दीन सिद्दीकी की पुत्री सलमा खातून ने अपने पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगा कर हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में हथुआ थाने के भोजू खां के टोला निवासी कासिम के पुत्र आरिफ पर आरोप लगाते हुए पीडि़ता ने कहा है कि दो बच्चों के पति अपने भाभी जमिला खातून के साथ अवैध संबंध है, जिसका विरोध करने पर मारपीट करते हैं. यहां तक कि दो बच्चियों की परवरिश पीडि़ता का है. यहां तक कि आरोपित पति अपनी कमाई भी अपने भाभी को दे देता है. इस मामले में पीडि़ता ने पति आरिफ के अलावा सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.