हड़ताल में भी एमडीएम बनने की दी सूचना

सिधवलिया . एक तरफ जहां नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण पूरे प्रखंड के विद्यालयों में ताले लटके हैं, वहीं दूसरी तरफ कई प्रधानाध्यापकों द्वारा एमडीएम बनने की सूचना विभाग को भेजी गयी है. शुक्रवार को विद्यालयों में ताले लटके रहे. विद्यालयों में न शिक्षक आये और न ही छात्र. प्राथमिक विद्यालय, सुरहियां से चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:04 PM

सिधवलिया . एक तरफ जहां नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण पूरे प्रखंड के विद्यालयों में ताले लटके हैं, वहीं दूसरी तरफ कई प्रधानाध्यापकों द्वारा एमडीएम बनने की सूचना विभाग को भेजी गयी है. शुक्रवार को विद्यालयों में ताले लटके रहे. विद्यालयों में न शिक्षक आये और न ही छात्र. प्राथमिक विद्यालय, सुरहियां से चार सौ छात्रों की, मध्य विद्यालय टेगराहीं से 422 छात्रों की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, करसघाट पूर्व से तीन सौ 94 छात्रों की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ठेहा सुपौली से दो सौ 18 छात्रों की, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरपुर टेगराहीं में दो सौ 60 छात्रों की एवं नवसृजित जलालपुर में दो सौ 65 छात्रों के भोजन बनने की रिपोर्ट विभाग को प्रधानाध्यापकों द्वारा भेजी गयी है. इस बाबत प्रखंड शिक्षक पदाधिकारी सूरज लाल प्रसाद ने कहा कि इसकी जांच की जायेगी. दोषी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.